पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के विद्युत पावर सबस्टेशन व नगर थाना के समीप एसडीपीओ श्रवण कुमार ने वाहन जांच अभियान चलाकर दर्जनों मोटरसाइकिल को जब्त किया है. एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले चालकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने वाहनों के आवश्यक कागजात, डिक्की सहित अन्य की जांच की गयी. जांच के दौरान कागजात व हेलमेट के अभाव 19 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया.
जिसमें कुल परिवहन विभाग ने जुर्माना वसूलकर सभी वाहनों को छोड़ दिया गया. जब्त वाहनों से सरकार को कुल चार हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. वाहन जांच अभियान के दौरान बिना कागजात व हेलमेट के वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया. वहीं कई वाहन चालक पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए. जांच अभियान के दौरान यातायात प्रभारी अनंत कुमार शर्मा के अलावे अन्य पुलिस बल मौजूद थे.