पाकुड़ : मानव तस्करी के आरोप में लंबे समय से फरार चल रहा अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा में थाना से ही फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, पाकुड़िया थाना में वर्ष 2015 में थाना कांड संख्या 22/15 के तहत थाना क्षेत्र के राजवाड़ी निवासी सुरेश सह व उसकी पत्नी के विरुद्ध मानव तस्करी का मामला पुलिस ने दर्ज किया था.
उक्त घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे थे. पुलिस लंबे समय से दोनों की तलाश कर रही थी. रविवार को सुरेश साह अपनी पत्नी के साथ वापस अपने गांव गुपचुप तरीके से आया था. जिसकी जानकारी पुलिस को हो गयी. जानकारी मिलने के बाद पकुड़िया थाना प्रभारी ने जाल बिछा कर रविवार की देर शाम सुरेश साह व उनकी पत्नी को पकड़ा और दोनों को थाना ले आयी.
सुरेश साह को थाना लाये जाने के बाद कुछ लोग उसके पैरवी में थाना चले आयें. थाना में जमे भीड़ का लाभ उठाते हुए अभियुक्त सुरेश साह थाना से ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.