अमड़ापाड़ा : अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा गांव से सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़े नक्सली हीरामन मरांडी ने पूछताछ में कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार झा व थानेदार रंजीत मिंज ने हीरामन से घंटों पूछताछ की. पूछताछ के बाद थाना प्रभारी श्री मिंज ने बताया कि सिस्टर वालसा जॉन की हत्या ,पैनम कोल परियोजना के कोयला खदान में आगजनी व निजी सुरक्षा गार्ड की हत्या सहित कई अन्य मामले में वह शामिल था.
थाना प्रभारी ने बताया कि इन सभी मामलों में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. 10 जनवरी 2012 को पैनम कोल परियोजना के कठालडीह उत्खनन क्षेत्र में अपने साथियों के साथ आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं एक निजी गार्ड की हत्या की हत्या भी की थी. समाचार भेजे जाने तक पुलिस धराये नक्सली से पूछताछ कर रही है. सूत्रों की माने से हीरामन ने सिस्टर वालसा जॉन व पैनम कोल परियोजना के कोयला खदान में हुए नक्सली घटना में शामिल अन्य नक्सलियों के भी नाम पुलिस को बताये है.