अमड़ापाड़ा : अमड़ापाड़ा प्रखंड के कालाझोर फुटबॉल मैदान में बुधवार को आदिवासी एभेन गांवता क्लब ने फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया. इसका उदघाटन राज्य के आइओ एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी ने किया. बुधवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच कालीदासपुर व साहिबगंज पुलिस टीम के बीच हुआ.
इसमें कालीदासपुर ने एक गोल से जीत हासिल की. मंत्री श्री मरांडी ने विजेता टीम को 20 हजार व उप विजेता टीम को 16 हजार रुपये बतौर पुरस्कार दिया. श्री मरांडी ने कहा कि फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने के लिए सरकार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि जिस तरह खिलाड़ी खेल में अनुशासन का पालन करते हैं, उसी तरह युवा खिलाड़ी अपने समाज व गांवों को शिक्षित व विकसित बनाने का काम करें ताकि गांव में रह रहे लोग आत्मनिर्भर बन सकें.
टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र मुमरू, द्रोनाथ हेंब्रम, रोशन मुमरू, सुशील मरांडी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, दिनेश विलियम मरांडी, संतोष भगत, मंटू भगत, नारायण भगत आदि थे.