पाकुड़िया : प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता एक पखवारे से अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या से परेशान है.विद्युत विभाग द्वारा पर्याप्त मात्र में विद्युत की आपूर्ति नहीं किये जाने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी करनी पड़ी. जबकि पाकुड़िया प्रखंड के ही जोका में सांसद देवीधन बेसरा एवं लकड़ापहाड़ी में विधायक मिस्त्री सोरेन का पैतृक आवास है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दुमका में संताल परगना प्रमंडल को 20 घंटे बिजली मुहैया कराने की घोषणा से प्रखंडवासियों में उम्मीद जगी है कि शायद अब बिजली की किल्लत से निबटारा मिलेगा.
विद्युत विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक पाकुड़िया प्रखंड को पांच मेगावाट बिजली की जरूरत है, लेकिन दुमका ट्रांसमिशन से महज दो मेगावाट ही बिजली आपूर्ति तलवा पावर सब स्टेशन को दी जा रही है.