हिरणपुर : ओवर लोडिंग पर रोक लगाने को लेकर रविवार रात पुलिस ने अभियान चला कर तीन वाहनों को जब्त किया. थाना प्रभारी बनारसी प्रसाद के नेतृत्व में हाई स्कूल मोड के निकट वाहनों की जांच की गयी.
वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, क्षमता से अधिक यात्रियों को सवार करने आदि के मामले में वाहन संख्या जेएच 16 ए-4872, 8380 तथा जेएच 15 एफ -8823 को जब्त किया गया.