Advertisement
पीएफआइ ने की पोस्टरबाजी
घटना के बाद पुलिस के कान हुए खड़े चस्पा किये गये पोस्टरों को किया जब्त पाकुड़ : पुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने शहर के दर्जनों स्थानों पर पोस्टरबाजी की है. पोस्टर में बाबरी मस्जिद ढाहने मुद्दे को लेकर बातें लिखी है. इसकी जानकारी मिलते ही एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने […]
घटना के बाद पुलिस के कान हुए खड़े
चस्पा किये गये पोस्टरों को किया जब्त
पाकुड़ : पुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने शहर के दर्जनों स्थानों पर पोस्टरबाजी की है. पोस्टर में बाबरी मस्जिद ढाहने मुद्दे को लेकर बातें लिखी है. इसकी जानकारी मिलते ही एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे शहर से पोस्टर को उखाड़ कर जब्त कर लिया है.
गौरतलब हो कि कई मुद्दों को लेकर अब तक पीएफआइ द्वारा पाकुड़ शहर के कई क्षेत्रों में पहले भी पोस्टरबाजी की गयी है.पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा की गयी पोस्टरबाजी में उल्लेख किया गया है कि कहीं हम भूल न जायें धोखे के 25 साल, बाबरी मस्जिद की दुबारा तामिर करो आदि शामिल हैं. इधर, एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि किसी कीमत पर शहर का अमन-चैन बिगड़ने नहीं दिया जायेगा. असामाजिक ताकतों के विरुद्ध पुलिस सख्ती कार्रवाई कर रही है. आगे भी ऐसे लोगों को पुलिस चिह्नित कर कार्रवाई करेगी.
कौन है अब्दुल कबीर: जानकारी के मुताबिक अब्दुल कबीर जामताड़ा जिला के नारायणपुर के नारोडीह का रहने वाला है.वह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष भी है. पांच जुलाई 2017 को पीएफआइ के बैनर तले काफी संख्या में सदस्यों ने गो-रक्षा व बच्चा चोर के नाम पर पिछले दिनों हुए हत्या मामले तथा व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने को लेकर घिरे भाजपा नेता हिसाबी राय को प्रथम दृष्टया जांच के बाद पाकुड़ पुलिस द्वारा क्लीन चिट दे दिये जाने मामले को लेकर सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया था.
इसी क्रम में नगर थाना के समीप पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच नोंक-झोंक हुई और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था. इसी मामले के एक अभियुक्त अब्दुल कबीर भी हैं. अब्दुल कबीर को छोड़ कर पीएफआइ के प्रदेश महासचिव अब्दुल वदूद, प्रदेश उपाध्यक्ष हंजला शेख, प्रदेश सचिव शमीम अख्तर व प्रदेश कोषाध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम सहित 43 लोगों को जेल भेज दिया था. अब पुलिस प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल कबीर की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.
पुलिस को पीएफआइ के अध्यक्ष की तलाश
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल कबीर की गिरफ्तारी को लेकर पाकुड़ पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएफआइ के प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध नगर थाना में पांच जुलाई 2017 को पीएफआइ के बैनर तले जुलूस निकाले जाने व अचानक पुलिस पर पथराव किये जाने मामले के अभियुक्त हैं. प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल कबीर पर पीएफआइ के सदस्यों को भड़काने सहित अन्य आरोप लगाया गया है.
इसी मामले में पुलिस के गिरफ्त से अब तक प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल कबीर बाहर हैं. पुलिस ने अब्दुल कबीर की गिरफ्तारी को लेकर न्यायालय से वारंट भी निर्गत कराया है. एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर अब्दुल कबीर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पदाधिकारी की टीम लगातार संभावित क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement