19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में प्रेम-प्रसंग में युवती की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

भंडरा थाना के भौरो निवासी 17 वर्षीय पूजा कुमारी की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला प्रेम-प्रसंग का है. बताया जाता है कि युवती की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया था.

भंडरा : भंडरा थाना के भौरो निवासी 17 वर्षीय पूजा कुमारी की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला प्रेम-प्रसंग का है. बताया जाता है कि युवती की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया था. इसकी सूचना मिलने के बाद भंडरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. भंडरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है.

उन्होंने बताया कि पूजा कुमारी के पिता मुनेश राम ने भौरो निवासी राहुल साहू (पिता- सुखदेव साहू) व राहुल के जीजा प्रमोद साहू किस्को मोड़ निवासी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि भंडरा थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार भंडरा थाना क्षेत्र के भौरो गांव निवासी मुनेश राम की नाबालिग बेटी की हत्या प्रेमी राहुल साहू ने अपने जीजा प्रमोद साहू के साथ मिल कर कर दी है. उन्होंने बताया कि युवती का शव बेदाल रोड स्थित एक कुआं से बरामद किया गया है.

जानकारी के अनुसार पूजा की हत्या गला दबा कर की गयी है. इसके बाद शव को लाकर कुआं में डाल दिया गया. बताया जाता है कि पूजा कुमारी रविवार से घर से गायब थी. घर से गायब होने से एक दिन पहले राहुल साहू व पूजा कुमारी को एक साथ पूजा के घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था. इसकी सूचना मुनेश ने गांव के मुखिया कुलदीप उरांव को दिया था.

इसके बाद राहुल साहू ने पूजा की मांग पर सिंदूर डाल कर उसे अपनी पत्नी बनाने का आश्वासन दिया था. थाना में केस नहीं करने व पंचायत नहीं करने की बात कह कर पूजा को अपने साथ ले जाने की बात कही. पूजा कुमारी द्वारा जब राहुल से यह कहा गया कि तुम मेरे मांग में सिंदूर डाले हो व मेरे साथ संबंध बनाये हो, तो मुझे अपने साथ रखो. तब राहुल साहू ने पूजा को अपने साथ रखने का आश्वासन दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें