32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

डीएमएफटी प्रबंध परिषद की बैठक, उपायुक्त ने कहा अन्य जिलों की अपेक्षा लोहरदगा में डीएमएफ फंड की राशि कम

उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में डीएमएफटी प्रबंध परिषद की बैठक

लोहरदगा : उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में डीएमएफटी प्रबंध परिषद की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अन्य जिलों की तुलना लोहरदगा में डीएमएफ फंड की राशि कम है व जरूरतें अधिक हैं. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन कर लेंगे. पेयजल, विद्युत, पुलिया, रोड, स्वास्थ्य उप केंद्र आदि जरूरत के आधार पर लोगों को दी जायेंगी.

बैठक में जिन योजनाओं का प्रस्ताव दिया गया, उनमें मन्हेपाठ, तुइमू पंचायत व हेसांग पंचायत को पेशरार से जोड़ने के लिए नदियों में पुलिया निर्माण जिसमें एक स्वीकृत है तथा दो पुलिया को लेने का प्रस्ताव दिया गया. खनन प्रभावित क्षेत्रों की योजनाओं को लेने पर बल देते हुए प्रोजेक्ट उवि तीसिया के भवन निर्माण, मन्हेपाठ में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण, बेठत पंचायत के भूषाड़ में सामुदायिक भवन, जलमीनार, आंगनबाड़ी केंद्र ,चेकडैम मध्य विद्यालय बेठट की घेराबंदी, बैंक का प्रस्ताव मुखिया लक्ष्मी उरांव द्वारा रखा गया.

पाखर पंचायत की मुखिया द्वारा डुमरपाट में यात्री शेड, बांग्लापाट विद्यालय में जलमीनार, पाखरगढ़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र, सेन्हा प्रखंड प्रमुख के द्वारा सेन्हा, उगरा तथा झालजमीरा के लोगों के लिए सिंचाई बिजली की व्यवस्था, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव द्वारा पेयजल स्थल का निरीक्षण प्रखंडवार जांच कर लेने की बात रखी, जिस पर प्रखंड में टीम बना कर जांच रिपोर्ट प्राप्त करने की बात कही गयी.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा मुर्मू पिकेट के बगल में सामुदायिक भवन का निर्माण का प्रस्ताव रखा गया. पेशरार के सहेदापाट में पीने के पानी के लिए जलमीनार, पुलूंग में पहुंच पथ तथा आंगनबाड़ी निर्माण, किस्को प्रखंड प्रमुख द्वारा बगड़ू पंचायत भवन के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया. इसके अतिरिक्त लोगों को लिखित प्रस्ताव देने का भी निर्देश दिया गया.

उपायुक्त ने कहा कि जिले में विशेष केंद्रीय सहायता डीएमएफटी 14वें, 15वें वित्त आयोग व मनरेगा से योजनाओं को लेकर कार्य कराया जायेगा. बैठक में उपविकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि निशित जायसवाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र सिंह, अमित बेसरा, सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन, प्रमुख सेन्हा, किस्को, पेशरार, मुखिया बेठठ, पेशरार, पाखर हिंडालको के बासुदेव गंगोपाध्याय, दुर्गा भगत, बीडीओ किस्को व पेशरार समेत अन्य उपस्थित थे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें