19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-टोरी ट्रेन का लोगों ने किया स्वागत

टोरी से लौटकर राजकुमार रांची-लोहरदगा टोरी के बीच गुरुवार से शुरू हुई नयी रेल सेवा का लोगों ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. हाथ हिलाने का सिलसिला रांची स्टेशन से शुरू हुआ अौर टोरी स्टेशन तक यह सिलसिला चला. जैसे ही यह ट्रेन दोपहर 2.30 बजे टोरी पहुंची, वहां के लोग खुशी से झूम उठे. लोग […]

टोरी से लौटकर राजकुमार
रांची-लोहरदगा टोरी के बीच गुरुवार से शुरू हुई नयी रेल सेवा का लोगों ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. हाथ हिलाने का सिलसिला रांची स्टेशन से शुरू हुआ अौर टोरी स्टेशन तक यह सिलसिला चला.
जैसे ही यह ट्रेन दोपहर 2.30 बजे टोरी पहुंची, वहां के लोग खुशी से झूम उठे. लोग इस ट्रेन को देखने के लिए प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे थे. वहां लोगों ने ट्रेन के साथ सेल्फी भी अौर कहा कि इस ट्रेन के चल जाने से हमलोगों की जीवन रेखा बदल जायेगी. जहां हमलोग पहले 90 रुपये में रांची पहुंचते थे. वहीं अब मात्र 25 रुपये में रांची जायेंगे. वहीं, समय की भी बचत हो जायेगी. रांची से लोहरदगा तक स्पेशल ट्रेन काफी खाली थी. वहीं, लोहरदगा व बड़कीचांपी में काफी संख्या में पैसेंजर इस ट्रेन में सवार हुए जो टोरी तक गये.
टोरी से लौटी तो भर गयी ट्रेन: टोरी से यह ट्रेन दोपहर 3.55 बजे खुली. ट्रेन के सभी डिब्बों में यात्रियों की अच्छी भीड़ सवार हुई, जो बड़कीचांपी व लोहरदगा तक आयी. इसके बाद भीड़ कम हो गयी. वहीं, लोहरदगा से भी कई लोग ट्रेन में सवार हुए. सभी ने इस नयी रेल सेवा का स्वागत किया .
बड़कीचांपी से टोरी के बीच खूब चला सेल्फी का दौर : बड़कीचांपी से टोरी के बीच सेल्फी व फोटो लेने का दौर खूब चला. इस इलाके में घने जंगल, पहाड़, ब्रिज आदि को देखकर लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी. पहाड़ के पास जब ट्रेन रुकी तो काफी संख्या में यात्री ट्रेन से नीचे उतरकर छोटे छोटे पहाड़ पर चढ़कर सेल्फी अौर फोटो ले रहे थे. कई लोगों ने कहा कि घूमने के लिहाज से यह जगह काफी सुंदर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें