लोहरदगा : किस्को मोड़ में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बच्ची की हुई मौत के बाद गुस्साये लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने रांची-लोहरदगा मुख्य पथ जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी.लोगों का कहना था कि बार बार प्रशासन से अनुरोध किया गया था कि स्कूल के समय में नो इंट्री लगायी जाये, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. आये दिन बाॅक्साइट ट्रकों से दुर्घटनाएं हो रही है. लोगों ने अधिकारियों से कहा कि शहर में नो इंट्री लगायी जाये और बाइपास सड़क का निर्माण यथाशीघ्र किया जाये. लोग इतने गुस्से में थे कि जलते हुए ट्रक को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलायी गयी, तो उसे भी लोगों ने आग बुझाने नहीं दिया. लोगों का कहना था कि बाॅक्साइट खलासी चला रहा था. अधिकतर बाॅक्साइट ट्रक परिवहन नियमों पर खरा नहीं उतरते हैं, लेकिन उन्हें चलाया जाता है.
परिवहन विभाग इस पर कार्रवाई नहीं करता है. बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के भी खलासी ट्रक चलाते हैं, जो कि दुर्घटना का कारण बनता है. सड़क दुर्घटना में मृत बच्ची माही कुमारी सेंस त्रिवेणी स्कूल में कक्षा तीसरी की छात्रा थी. उसके पिता देवनारायण साहू खड़िया गैस एजेंसी के गोदाम में मजदूरी का काम करते हैं. माही की दो बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था.