23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल-जुल कर जिला को स्वच्छ बनायें

स्वच्छ भारत मिशन ग्राम के तहत विशेष ग्राम सभा में लुईस मरांडी ने कहा कैरो, जमगाईं पंचायत हुई खुले में शौच से मुक्त मंत्री ने 99 लाभुकों को दो-दो लाख रुपये एवं 20 स्वयं सहायता समूहों को एक-एक लाख रुपये दिये कैरो-लोहरदगा : प्रखंड मुख्यालय में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन […]

स्वच्छ भारत मिशन ग्राम के तहत विशेष ग्राम सभा में लुईस मरांडी ने कहा
कैरो, जमगाईं पंचायत हुई खुले में शौच से मुक्त
मंत्री ने 99 लाभुकों को दो-दो लाख रुपये एवं 20 स्वयं सहायता समूहों को एक-एक लाख रुपये दिये
कैरो-लोहरदगा : प्रखंड मुख्यालय में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्राम के तहत विशेष ग्राम सभा हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने किया. इसके पूर्व, मंत्री लुईस मरांडी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.
मंत्री ने कहा कि आज बापू जी का जन्म दिन है. वे स्वच्छता के प्रति काफी कृतज्ञ थे. इसी काम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं. ग्रामीण, अधिकारी, जनप्रतिनिधियों को मिल कर जिला को स्वच्छ बनाना होगा.
बगैर स्वच्छता के स्वच्छ समाज का निर्माण नहीं हो सकता है. डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि आनेवाले दिनों में लोहरदगा जिला खुले में शौच से मुक्त होगा. इसके लिए सभी के सहयोग से काम किया जा रहा है. कैरो प्रखंड के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए हैं. इसी का नतीजा है कि कैरो प्रखंड लगभग खुले में शौच से मुक्त हो गया है. मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना के तहत चार लोगों को दो-दो लाख रुपये का अनुदान दिया गया. इसमें रामू उरांव, अनिल बाखला, सुशीला उरांव व बिरसमुनी उरांव शामिल है. मंत्री ने 99 लाभुकों को दो-दो लाख रुपये एवं 20 स्वयं सहायता समूहों को एक-एक लाख रुपये की राशि दी.
जिला के कैरो, भंडरा व पेशरार प्रखंड के 10 गांव खुले से शौच मुक्त हुए हैं. 10 गांवों में कैरो, उतका, जमगाईं, पोटा, डुमरी, पंडरिया, झिको, बिटपी, चंदलगी व मदनपुर हैं.
कैरो आैर जमगाईं पंचायत को भी खुले में शाैच से मुक्त घोषित किया गया है. कैरो आैर जमगाईं पंचायत के मुखिया व जल सहिया को पुरस्कृत कर बधाई दी गयी. मंत्री का स्वागत कैरो पंचायत की मुखिया गौतरी देवी ने किया. डीसी का स्वागत रौशनी महिला मंडल की अध्यक्ष गुलशन ने किया. डीडीसी का स्वागत गुलाबी गैंग की अध्यक्ष बालमती देवी ने किया. लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी.
मंत्री ने फुटबॉल, कबड्डी स्वच्छता कप मैच का उदघाटन किया आैर खिलाड़ियों के बीच जरसी का वितरण किया. एसपी कार्तिक एस, डीडीसी दानियल कंडुलना, एसडीओ राज महेश्वरम, एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, डीटीओ राजीव कुमार, रजिस्ट्रार वैभवमनी त्रिपाठी, डीपीओ महेश भगत, कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, जिप सदस्य पूनम मिंज, बीडीओ सीमा दीपिका टोप्पो, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,भाजपा जिलाध्यक्ष राजमोहन राम, सुनील चंद्र कुंवर, नजीर आलम खान, राज कुमार वर्मा, सूरज मोहन साहू, विशेश्वर प्रसाद व मुखिया गौतरी देवी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें