एकागुढी मेढ़ो पथ का हाल
लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के एकागुडी मेढ़ो पथ पर 2 करोड़ 63 लाख की लागत से कराया जा रहा है. पुल निर्माण के प्राक्कलन राशि में संशोधन कर इसे चार करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्माण कार्य ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कर रहा है. किन्तु निर्माण कार्य इतनी धीमी गति से चल रहा है कि इसके निर्माण कार्य में अभी काफी समय लगेगा. पुल के अभाव में क्षेत्र के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
इस पुल के निर्माण हो जाने से लगभग 25-30 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे. पुल के अभाव में मेढो उगरा क्षेत्र के लोगों को घूम कर आने में जिला मुख्यालय की दूरी 25 किमी हो जाती है, जबकि पूल होने से जिला मुख्यालय की दूरी मात्र 7 किमी रहेगी. पूल के अभाव में किसानों को काफी परेशानी होती है. इस क्षेत्र के किसान अपनी उपज लेकर बाजार तक नहीं पहुंच पाते हैं.
इस क्षेत्र के विद्यार्थी भी जान जोखिम में डाल कर पढ़ने विद्यालय आते हैं. ऊंचे क्लास के विद्यार्थी तो किसी प्रकार नदी में चल रहे ट्युब की नाव पर पार कर जाते हैं, लेकिन छोटे बच्चों का विद्यालय बरसात के महीने में बंद हो जाता है.