Advertisement
सामाजिक सुरक्षा के लिए पड़हा व्यवस्था को जीवित रखें
लोहरदगा : जिला राजी पड़हा के नवनिर्वाचित पड़हा पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन झखरा कुंबा में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत ने किया. मौके पर 34 पड़हा के बेल दीवान एवं सामाजिक अगुआ व पहान मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत कस्तूरबा गांधी छात्रावास की छात्राओं ने किया. छात्राओं […]
लोहरदगा : जिला राजी पड़हा के नवनिर्वाचित पड़हा पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन झखरा कुंबा में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत ने किया.
मौके पर 34 पड़हा के बेल दीवान एवं सामाजिक अगुआ व पहान मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत कस्तूरबा गांधी छात्रावास की छात्राओं ने किया. छात्राओं ने प्रार्थना एवं भजन गाये.
शपथ ग्रहण समारोह में बेल लक्ष्मी नारायण भगत, उपबेल विरेंद्र उरांव, देवान चैतू उरांव, उप दीवान अनिल कुमार भगत, कोटवार डोमना उरांव, उप कोटवार चैतू मुंडा व भंडारी गोसाई उरांव को शपथ दिलायी गयी.
मौके पर मुख्य अतिथि सुखदेव भगत ने कहा कि समाज की भलाई एवं समाज की सुरक्षा के लिए पड़हा व्यवस्था को जीवंत रखना आवश्यक है. हमारी पहचान हमारी संस्कृति व भाषा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में आदिवासी समाज कई कुरीतियों से जूझ रहा है. हमें अपने समाज के विकास के लिए कृत संकल्प होना होगा. मौके पर प्राचार्य प्रो लोहरा उरांव, पड़हा संयोजक प्रो विनोद भगत, आदिवासी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव उरांव, राधा तिर्की, मनोज उरांव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement