कुड़ू (लोहरदगा) : दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत दो माह से प्रशिक्षण ले रहे 30 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण सह नाैकरी के लिए गुजरात भेजा गया. माैके पर प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों को विदाई दी गयी. समारोह में मुख्य अतिथि लोहरदगा के उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री ने कहा कि लोहरदगा उग्रवाद प्रभावित जिला है.
उग्रवाद प्रभावित एवं पिछड़े जिले के छात्र-छात्राअों में काफी ऊर्जा है. सही मार्गदर्शन एवं उचित जानकारी के अभाव में युवक-युवतियां राह भटक जाते हैं. जिला प्रशासन युवाअों को रोजगार दिलाने के प्रति कृतसंकल्प है.
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रयास से कुड़ू के चीरी में मेक इन इंडिया के तहत कौैशल विकास प्रशिक्षण केंद्र चल रहा है. पिछले एक वर्ष में अब तक लगभग तीन सौ युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है. इसमें 104 प्राइवेट जॉब कर रहे हैं. दिल्ली, नोएडा, हरियाणा व गुड़गांव में कुछ प्रशिक्षण एवं प्रत्येक माह आठ हजार के मानदेय पर नौकरी कर रहे हैं.
आज 22 युवतियां एवं आठ युवकों को गुजरात प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है. यह लोहरदगा के लिए बड़ी कामयाबी है. संस्थान के संचालक संदीप कांदरू ने बताया कि अब तक 11 बैच का प्रशिक्षण हो चुका है. 12वां बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ है. मौके पर डीपीअो आदि मौजूद थे.
स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया : मुख्य अतिथि उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं विशिष्ट अतिथि डीपीअो महेश भगत को गुजरात जानेवाले छात्र-छात्राअों ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.