लोहरदगा. बीएस कॉलेज में इग्नू की परीक्षाएं एक जून से 27 जून तक होगी. परीक्षा में परीक्षार्थियों को अपने साथ इग्नू से दिया गया पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. उसके बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 2 से 5 बजे तक होगी.
वैसे परीक्षार्थी जो अभी तक अपना हॉल टिकट प्राप्त नहीं किये है उन्हें जल्द से जल्द प्राप्त कर लेने को कहा गया हैं. परीक्षा आयोजन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षार्थियों को सलाह दिया गया है कि परीक्षा हॉल में किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक डिवाइस न लायें एवं इग्नू द्वारा जारी किया गया ऑरीजिनल आइडी कार्ड लेकर की परीक्षा में शामिल हों.