लोहरदगा : सदर प्रखंड में मंगल दिवस के मौके पर बीडीओ राहुल वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में निर्देश दिया गया कि चार दिनों के अंडर आधार कार्ड पूर्ण कर कार्यालय को समर्पित करें.
ताकि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना को गति दिया जा सके. उपस्थित पंचायत सेवक, रोजगार सेवक को भी इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में एलडीएम पीके शर्मा द्वारा 1500 आवेदन पत्र वितरण किया गया. मौके पर प्रमुख बिरजमनी देवी, बीपीओ सुदर्शन लकड़ा सहित सभी पंचायतों के रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवक मौजूद थे.
पक्का शौचालय निर्माण पर चर्चा : कुडू (लोहरदगा) त्नप्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में सभी मुखिया, वार्ड सदस्यों, पंचायत सचिवों, समेत चयनित जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में निर्मल भारत अभियान के तहत पक्का शौचालय निर्माण पर विशेष चर्चा की गयी. डीडीसी जगजीत सिंह व पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शशि भूषण पूरण मुख्य रूप से मौजूद थे.
पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि निर्मल भारत अभियान के तहत पथ का शौचालय निर्माण हेतु 4600 रुपये की राशि दी जा रही है. अब इस योजना को बड़े आकार में परिवर्तित करते हुए मनरेगा के तहत 4600 रुपये मजदूरी मद में भुगतान करने की योजना है.
मनरेगा से प्राप्त राशि से मजदूरी भुगतान एवं पीएचइडी के अभियान के तहत प्राप्त राशि से सामग्री खरीदी जायेगी. बैठक में बीडीओ छवि बाला बारला, प्रमुख देवमनी उरांव, उप प्रमुख विजय कुमार, पीएचइडी के कनीय अभियंता अखिलेश सिंह समेत सभी मुखिया एवं अन्य मौजूद थे.
भुगतान कराने का निर्देश : भंडरा–लोहरदगा
भंडरा प्रखंड परिसर के बहुद्देश्यीय भवन में बीडीओ की अध्यक्षता में जलसहिया, पंचायत सेवक एवं जनसेवकों की बैठक हुई. बैठक में मनरेगा के तहत शौचालय निर्माण के संबंध में बताया गया.
बीडीओ ने पंचायत सेवक, जलसहिया को निर्देश दिया कि चार दिनों के अंदर ग्राम सभा कर प्रखंड कार्यालय में सूची उपलब्ध करावायें. जनसेवकों को निर्देश दिया कि इंदिरा आवास के लाभुकों का खाता खुलवा कर भुगतान करायें.