लोहरदगा : जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में साबिर खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विगत चुनाव की समीक्षा की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि विगत चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं ने तन मन धन लगा कर कड़ी मेहनत के साथ सुखदेव भगत के पक्ष में 56 हजार मत दिलाने का काम किया जो 2009 विधानसभा चुनाव के मुकाबले 20 हजार अधिक है.
वोट में बढ़ोतरी का श्रेय सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जाता है. बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस के विरोध में कार्य करनेवाले नेताओं को निष्कासित करने की मांग की. उपस्थित लोगों ने राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष अशोक यादव, उपाध्यक्ष सकील अहमद, युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष निशिथ जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष दीपक महतो, खलील अहमद, अख्तर अंसारी, कमलेश कुमार, जबारुल अंसारी तथा कुडू के शहादत अंसारी, जमील खान, आजाद खान, अवधेश सिंह, शहदेव उरांव, लाल अजय नाथ शाहदेव आदि नेताओं पर कार्रवाई की मांग की. जिस पर जिलाध्यक्ष ने सांसद धीरज प्रसाद साहू एवं डॉ रामेश्वर उरांव के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी को कार्रवाई करने की बात कही.
साथ ही जिला एवं प्रखंड स्तर के आरोपित नेताओं को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए निष्कासित किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जनवरी के अंत में पार्टी सदस्यता अभियान शुरू करेगी. जिसमें महिलाओं एवं युवाओं को सदस्य बना कर पार्टी को मजबूत किया जायेगा. मौके पर जिला सह प्रभारी ज्योति सिंह मथारु, मोहन दूबे, आलोक साहू, नेसार अहमद, वारिश कुरैशी, ठाकुर प्रसाद, डोमना उरांव, सामूल अंसारी, सदरुल अंसारी, खलिल अंसारी, शरीफ अंसारी, शाहिद अहमद वेलू, युनूस अंसारी, परवेज,जफर खान, सुखी उरांव, अमृता उरांव, असफाक प्रवेज, सायरा बानो, शनिचरवा उरांव, कुदुश अंसारी, अनिश खान, अनुज साहू, विवेक प्रजापति, राजू कुरैशी, मनोज साहू, नारायण उरांव, लाल धनु, बेंजामिन लकड़ा, हैदर अंसारी, विजय चौहान, एजाज अंसारी, सहबान हजाम, रवि रौशन बेक, अनवर अंसारी आदि मौजूद थे.