फोटो- एलडीजीए- 27 कन्नीलाल बुथ में तैनात महिला पुलिसकर्मी.लोहरदगा. सुबह के साढ़े छह बजे हैं और शहर के बीच में स्थित कन्नीलाल मतदान केंद्र 240 में महिला पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ी हैं. यहां मौजूद मतदानकर्मी अपनी तैयारी करने में व्यस्त हैं. सबों की एक ही मंशा है कि सात बजे मतदान शुरू हो जाये. सब कुछ तैयार हो जाता है और सात बजने में 15 मिनट बाकी है, तभी से मतदाताओं की कतार लगने लगती है. सबसे पहले मतदान करनेवाले व्यक्ति की फोटोग्राफी मतदान केंद्र में कर उन्हें बधाई दी गयी. इसी बीच उर्सुलाइन टीटीसी की प्रिंसिपल सिस्टर वंदना अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ आकर बड़ी ही शालीनता से कतार मे खड़ी हो जाती हैं. कुछ उत्साही लोग एक-दूसरे को छेड़ते हैं और हाथ-केला की बात करते हैं तो कतार में खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर इसकी चर्चा उचित नहीं है. मतदान की रफ्तार तेज होती जाती है. माहौल काफी खुशनुमा हो गया था. इस मतदान केंद्र में वेबकास्टिंग की भी सुविधा थी. मतदान केंद्र के बाहर हेल्प डेस्क पर नगर पर्षद के कर्मी रमेश बैठ कर मतदाताओं की मदद कर रहे थे.
BREAKING NEWS
:3:बूथ से लाइव::::: सबसे पहले मतदान करनेवाले का स्वागत
फोटो- एलडीजीए- 27 कन्नीलाल बुथ में तैनात महिला पुलिसकर्मी.लोहरदगा. सुबह के साढ़े छह बजे हैं और शहर के बीच में स्थित कन्नीलाल मतदान केंद्र 240 में महिला पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ी हैं. यहां मौजूद मतदानकर्मी अपनी तैयारी करने में व्यस्त हैं. सबों की एक ही मंशा है कि सात बजे मतदान शुरू हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement