लोहरदगा : समाहरणालय के सभा कक्ष में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव जेबी तुबिद की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा की गयी. मौके पर लैंड रिकॉर्ड को कंप्यूटराइज्ड करने की बात कही गयी.
इसके तहत सभी अंचलों का भू अभिलेख ऑन लाइन किया जाना है. प्रधान सचिव श्री तुबिद ने कहा कि लोहरदगा जिला में तीन फेज में भू अभिलेखों को ऑन लॉइन किया जायेगा.
इसमें प्रथम फेज में किस्को एवं भंडरा अंचल, द्वितीय फेज में सेन्हा एवं कुडू अंचल एवं तृतीय फेज में कैरो एवं लोहरदगा अंचल का भू अभिलेख ऑन लाइन होगा. बैठक में कहा गया कि सभी अंचलों को इंटरनेट की कनेक्टीविटी दी जायेगी. प्रत्येक अंचल में 10/10 का रिकॉर्ड रूम स्थापित किया जायेगा. बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये गये. भूमि सुधार विभाग की गहन समीक्षा की गयी.
मौके पर विशेष सचिव एके रस्तौगी, निदेशक भू मापक एवं अभिलेख परमजीत कौर, डिप्टी सेक्रेटरी आर मिश्र, डीसी सुंधाशु भूषण बरवार, डीडीसी श्रवण साय, एसी बीएन चौबे, डीटीओ ओम प्रकाश शाह, डीडब्ल्यूओ सुरेंद्र वर्मा, सीओ महेंद्र कुमार, बंधन लौग, संध्या मुंडू, विजय कुमार सहित अन्य अंचल अधिकारी, सभी सीआई, सभी राजस्व कर्मचारी, अमीन एवं संबंधित लोग मौजूद थे.