लोहरदगा. प्रतिभा केंद्र के तत्वावधान में राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय राजीव गांधी सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह इरगांव हाई स्कूल के मैदान में हुआ. फाइनल मैच मंे फुदकी दीवानापन ने केरा टोली को टाइ ब्रेकर में 6-5 से हरा कर चैंपियन बना. इस समारोह के मुख्य अतिथि खेल सह शिक्षा मंत्री गीता श्री उरांव एवं उदघाटनकर्ता झारखंड प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव भगत उपस्थित थे.मंत्री के पहुंचने पर स्कूल के बच्चियों द्वारा पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. मैच प्रारंभ से पूर्व अतिथियों द्वारा स्व राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी फिर खिलाडि़यांे से परिचय प्राप्त किया गया. मंत्री गीता श्री उरांव ने कहा कि खेल के माध्यम से हमें भारत रत्न राजीव गांधी को याद कर उनके बताये मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है. इस क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसे तरासने की आवश्यकता है. लोहरदगा डे बोडिंर्ग सेंटर में कोच नहीं आने की शिकायत मिली है. जल्द ही लोहरदगा कोच को हटाया जायेगा तथा स्थानीय खिलाडि़यों को कोच रखा जायेगा. पाइका खेल में राजनीति होने के कारण खिलाडि़यों को लाभ नहीं मिला जो कभी खिलाड़ी रहे नहीं हैं, वे इसका सदस्य हंै. अब खिलाडि़यों को ही पाइका में रखने की व्यवस्था किया जा रहा है. इरगांव मैदान में छोटा स्टेडियम बनाने की मांग जनता ने की है. प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि इस तरह का आयोजन कर अच्छे खिलाडि़यों का चयन करना होता है. खिलाड़ी खेल को मनोरंजन तक नहीं रख कर रोजगार से भी जोड़ने का प्रयास करें. हमारे क्षेत्र में अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद संसाधन की कमी के कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं. मौके पर आलोक कुमार साहू, डोमना उरांव, एस सुजाउदीन, फुलदेव उरांव, रंजित उरांव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
फुदकी दीवानापन ने टाइ ब्रेकर में केरा टोली को हराया
लोहरदगा. प्रतिभा केंद्र के तत्वावधान में राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय राजीव गांधी सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह इरगांव हाई स्कूल के मैदान में हुआ. फाइनल मैच मंे फुदकी दीवानापन ने केरा टोली को टाइ ब्रेकर में 6-5 से हरा कर चैंपियन बना. इस समारोह के मुख्य अतिथि खेल सह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement