कुडू : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा बेस लाइन सर्वे में छूटे ग्रामीणों का शौचालय निर्माण कराया जा रहा है. शौचालय निर्माण कार्य संबंधित पंचायत के मुखिया व जल सहिया द्वारा कराया जा रहा है. शौचालय निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.
प्रखंड के सलगी, बड़कीचांपी, सुंदरू, जिमा, लावागाई, कुडू, टाटी, पंडरा, ककरगढ, चंदलासो, जिंगी, उडुमूडू, चीरी व अन्य पंचायतों के गांवों में जल सहियाओं के माध्यम से शौचालय का निर्माण कराया जाना है. शौचालय निर्माण के लिए विभाग द्वारा प्रति शौचालय लगभग 12 हजार रुपये आवंटित किया गया है. लेकिन शौचालय निर्माण जैसे-तैसे कराया जा रहा है. इससे शौचालय निर्माण का उद्देश्य विफल साबित होते नजर आ रहा है.