किस्को-लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र के मुसलिम धर्मावलंबियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ ईद की त्योहार मनायी. जगह-जगह पर युवाओं की टोली ने ईद के मौके एक-दूसरे को गले मिल कर भाईचारे का संदेश दिया.
किस्को ईदगाह में 9.15 बजे इमाम मौलाना एनुल हक मिसबाही ने ईद की नमाज अदा करायी. इसी तरह नवाहीह, सेमरडीह, होंदगा, नारी, बालाटोली, हिरदयटोली, परहेपाट, आनंद पुर, बेटहट, हिसरी, पतरातू, अरेया, निरहू, चरहू, महुंगांव, कसियाडीह, तेतरटांड़ व छत्तरटोली में भी ईद की नमाज अदा की गयी. जगह-जगह पर किस्को थाना ने गश्ती दल लगाया था.
प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था किया था. किस्को पुलिस और मुसलिम भाइयों ने ईद के इस खुशी पर गले मिल कर आपसी प्रेम का संदेश दिये. ईद के पावन मौके पर हर वर्ग के लोग प्रखंड क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर भाईचारे का परिचय दिया. हर घर में बच्चे, बूढ़े व नौजवानों के द्वारा ईद की खुशी मिल कर बांटा गया.
कहीं कलकत्ता का लच्छा सेवई, कहीं रांची व राउरकेला का लच्छा सेवई लाकर बधाई संदेश देने वालों को मुंह मीठा किया गया. वहीं महिलाओं ने ईद के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लीं. घर-घर जाकर अपने सगे साथियों को ईद की मुबारक बाद दिये. बालिकाओं ने भी अपने सहेलियों के साथ ईद की खुशी मनायी. प्रखंड क्षेत्र में ईद का पर्व काफी शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.