चैनपुर : ब्लॉक के तिलवारी गांव की 10 वर्षीया स्कूली छात्रा अनीषा तिर्की की मौत उसके दुपट्टा से गला दबने से हो गयी. उसका दुपट्टा साइकिल के पिछले चक्के में फंस गया था, जिससे उसका गला दबा गया.
जानकारी के अनुसार, अनीषा शुक्रवार को अपनी सहेली के साथ मालम चर्च गयी थी. वहां से लौटने के क्रम में मालम चर्च मोड़ के पास उसका दुपट्टा साइकिल के पीछे वाले चक्के में फंस गयी. समय से दुपट्टा को चक्के से नहीं निकाला जा सका, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गयी.