Advertisement
तंगी व बीमारी से परेशान दंपती ने की खुदकुशी
किस्को (लोहरदगा) : आर्थिक तंगी और बीमार पत्नी का इलाज नहीं करा पाने के कारण दंपती संजीव उरांव व बसंती उरांव ने कुएं में कूद कर जान दे दी. यह घटना सोमवार तड़के दो से तीन बजे के बीच बगड़ू थाना क्षेत्र के हिसरी पंचायत के मेरले गांव में घटी. मृत दंपती की दो बेटियां […]
किस्को (लोहरदगा) : आर्थिक तंगी और बीमार पत्नी का इलाज नहीं करा पाने के कारण दंपती संजीव उरांव व बसंती उरांव ने कुएं में कूद कर जान दे दी. यह घटना सोमवार तड़के दो से तीन बजे के बीच बगड़ू थाना क्षेत्र के हिसरी पंचायत के मेरले गांव में घटी. मृत दंपती की दो बेटियां हैं. एक की उम्र 11 वर्ष तथा दूसरे की उम्र मात्र छह माह है. मेरले गांव निवासी संजीव की पत्नी छह माह से बीमार थी.
बीपीएल कार्डधारी संजीव किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता था. पैसे की तंगी के कारण वह अपनी बीमार पत्नी का बेहतर इलाज नहीं करा पा रहा था. इस कारण दोनों तनाव में रहते थे. सोमवार की अहले सुबह शौच करने के बहाने पति-पत्नी घर से निकले और घर के पास बने कुएं में कूद कर जान दे दी.
घर में दोनों को नहीं पाकर परिजन उनकी तलाश करने लगे. इसी दौरान कुएं के पास दोनों का चप्पल दिखा. परिजनों ने कुएं में झांक कर देखा तो दोनों का शव मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. फिर पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने दोनों का शव कुएं से निकाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement