19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब चपाकलों को दुरुस्त करें

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की बैठक, डीसी ने कहा लोहरदगा : गर्मी में पेयजल संकट को देखते हुए जिले में खराब पड़े सभी चापाकलों को चिह्नित कर दुरुस्त करें, ताकि लोगो ंको परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उक्त बातें उपायुक्त विनोद कुमार ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की बैठक […]

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की बैठक, डीसी ने कहा

लोहरदगा : गर्मी में पेयजल संकट को देखते हुए जिले में खराब पड़े सभी चापाकलों को चिह्नित कर दुरुस्त करें, ताकि लोगो ंको परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उक्त बातें उपायुक्त विनोद कुमार ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की बैठक में कही. उन्होंने इस संबंध में सहायक एवं कनीय अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों को पेयजल की किल्लत न हो, इसे देखते हुए अपने-अपने प्रखंडों में अलर्ट रहें. पेयजल एवं चापाकलों से संबंधी शिकायत अथवा जानकारी से संबंधित पंजी का संधारण करें. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि ओडीएफ प्लस कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत शौचालयों का उपयोग करें.
साथ ही जनजागृति कार्यक्रम को निरंतर जारी रखा जाये. उपायुक्त ने कहा कि हमारे पास कुछ सीएसआर फंड हैं, जिसका उपयोग के लिए यह आवश्यक है कि जो सबसे ज्यादा जरूरतमंद हैं और शौचालय नहीं है. खासकर दिव्यांग, लाचार, वृद्ध और विधवाओं की सूची तैयार कर उनके लिए शौचालय की व्यवस्था करें. उपायुक्त ने विद्यालय, आंगनबाड़ी आदि में टारगेटेड क्रियाकलाप करने एवं जनसंवाद पर ज्यादा ध्यान देने का निर्देश दिया गया. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मो रेयाज आलम ने बताया कि गर्मी को देखते हुए टास्क फोर्स बनाया गया है.
वे स्वयं सभी एइ और जेइ के साथ मिलकर जिले के हर गांव तक पहुंच रहे हैं. सभी छोटे बड़े जलापूर्ति संयंत्रों की निगरानी की जा रही है. सभी अभियंताओं का मोबाइल नंबर प्रकाशित कराया गया है. ग्रामीणों की शिकायत पर त्वरित मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ओडीएफ प्लस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को लेकर लगातार जनजागरूकता रैली आदि की जा रही है. बैठक में एई सुनील दत्त सहित सभी एई एवं जेई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें