लोहरदगा: समाहरणालय परिसर स्थित पेंशनर भवन में अंतर्राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त विनोद कुमार ने किया. मौके पर डीसी ने कहा कि हम आपकी जिला स्तरीय समस्याओं का निदान करेंगे. डीसी ने पेंशनर्स कार्यालय की स्थिति की समीक्षा करते हुए उसे मरम्मति कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पेंशनर्स को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वे कार्यालय में आकर मिले. समस्याओं का निराकरण किया जायेगा.
मौके पर जिला सचिव चंद्रकांत सिंह ने संगठन की गतिविधियों एवं उपलब्धियों का विस्तार से जानकारी दी. विनोद कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति के दिन पेंशन चालू जाये, ग्रेच्युटी, छुट्टी का वेतन, ग्रुप बीमा की राशि ससमय भुगतान किया जाये. मौके पर महेश कुमार सिंह ने जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत बुके देकर एवं माल्यार्पण कर किया गया. इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समाहरणालय शाखा के प्रबंधक संजय कुमार ने बैंक से मिलनेवाली सुविधा की जानकारी दी. कार्यक्रम को रामाश्रय राम, मोहन मिंज सहित अन्य लोगों द्वारा भी संबोधित किया गया.
समारोह की अध्यक्षता सजीत कुमार लकड़ा, मो अयूब खलीफा, लाल मदन नाथ शाहदेव, बेरनादेत कुजूर ने किया. इससे पूर्व उपायुक्त द्वारा 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर सदुल अंसारी, शिव प्रसाद साहू तथा राम नारायण प्रसाद को सम्मान पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर बुधुवा उरांव, राम नारायण प्रसाद, लाल मदन नाथ शाहदेव, देवनाथ भगत, इसहाक बाड़ा, जुम्मन अंसारी, रामनंदन महली, बिसनी उरांइन, चंद्रावती देवी, देवमनी कुमारी, केतकी देवी, आशिक अंसारी, रामजतन सिंह सहित बड़ी संख्या में पेंशनर समाज के लोग मौजूद थे.