Advertisement
धान का समर्थन मूल्य 1700 रुपये प्रति क्विंटल होगा
लोहरदगा : दर प्रखंड परिसर स्थित लैंपस भवन में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन मंत्री सुदर्शन भगत ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत क्षेत्र के किसानों के हित में उनके द्वारा उत्पादित धान का समर्थन मूल्य 1700 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. धान क्रय […]
लोहरदगा : दर प्रखंड परिसर स्थित लैंपस भवन में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन मंत्री सुदर्शन भगत ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत क्षेत्र के किसानों के हित में उनके द्वारा उत्पादित धान का समर्थन मूल्य 1700 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. धान क्रय के लिए जिला अंतर्गत 14 केंद्र खोले जा रहे हैं. धान का क्रय एनसीएमएल द्वारा किया जायेगा. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष धान क्रय के लिए तीन केंद्र अधिक बनाये गये हैं.
पेशरार प्रखंड परिसर में भी एक केंद्र खोला जा रहा है. पूर्व के निबंधित किसानों के अतिरिक्त नये किसान निबंधन के लिए फार्म अंचल अधिकारी के यहां जमा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी क्रय केंद्रों में किया जायेगा. साथ ही उसी समय एसएमएस प्राप्त होने पर धान का क्रय किया जायेगा. धान का उठाव मिल द्वारा उसी दिन होगा.
मंत्री सुदर्शन भगत ने धान क्रय के लिए प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता पर बल दिया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम ने कहा कि खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2017-18 में धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. किसानों के पंजीयन के लिए प्रपत्र सभी अंचलों में उपलब्ध करा दिया गया है. किसान संबंधित अंचल अधिकारी के कार्यालय में फार्म भर कर जमा करेंगे. धान अधिप्राप्ति के लिए लोहरदगा जिले में 14 केंद्र खोले गये है़
इनमें भंडरा, चट्टी, अकाशी, बरही, कैरो, कैरो लैंपस, लोहरदगा, सेन्हा, कुड़ू, चीरी, सेमरडीह, किस्को, ककरगढ़ एवं पेशरार हैं. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी हो तो किसान सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजमोहन राम, नवल शाहदेव, वृजमनी उरांव, जितेंद्र महतो, राजेश महतो, राजकिशोर महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement