23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न, 25 के धरना प्रदर्शन को लेकर बनी रणनीति

लोहरदगा: शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिला अध्यक्ष मनी उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर 25 नवंबर को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनायी गयी. बैठक में राज्य कमेटी द्वारा विभिन्न मांगों को सर्वसम्मति से पारित किया […]

लोहरदगा: शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिला अध्यक्ष मनी उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर 25 नवंबर को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनायी गयी.

बैठक में राज्य कमेटी द्वारा विभिन्न मांगों को सर्वसम्मति से पारित किया गया जिसमें केंद्रीय वेतनमान के अनुसार आवास भत्ता व चिकित्सा भत्ता का भुगतान शीघ्र प्रारंभ करने, 1982 से 1986 तक नियुक्त शिक्षकों एवं अनुकंपा से नियुक्त शिक्षकों को भी नियुक्ति तिथि से ग्रेड-1 का लाभ देते हुए ग्रेड-2 में प्रोन्नति करने, उत्क्रमित वेतनमान को लागू कर वेतन भुगतान करने, योजना मद में नियुक्त सभी शिक्षकों को गैर योजना मद में तब्दील करते हुए वेतन भुगतान सुनिश्चित करने, सभी उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में भाषा, कला और विज्ञान शिक्षक के पद को सृजित कर प्रोन्नति देने, सभी ग्रेडों में अविलंब प्रोन्नति देने, मुखिया से अवकाश लेने और अनुपस्थिति विवरणी में हस्ताक्षर की व्यवस्था को अविलंब समाप्त करने, इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर भी उत्पन्न शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विचार विमर्श किया गया.


बैठक में अरुण राम, अजय कुमार सिंह, कन्हैया द्विवेदी, अनिल कुमार शुक्ला, संजय कुमार सिंह, रामप्रवेश गुप्ता, मोहम्मद जकी उल्लाह, मोहम्मद अशरफ, गणेश लाल, शिव कुमार गुप्ता, नसीमुद्दीन मिरदाहा, जितेंद्र प्रसाद अग्रवाल, विनोद कुमार सिंह, विजय कुमार, महावीर प्रसाद विद्यार्थी, शंभू कुमार शर्मा, शौकत हुसैन, सत्यनारायण प्रसाद, मोहम्मद तबारक अंसारी, सच्चिदानंद पाल सिंह, मोहम्मद तौफीक आदि शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें