20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम प्रबंधक कार्यशैली में सुधार लायें : प्रमुख

किस्को-लोहरदगा: प्रखंड कार्यालय किस्को में प्रखंड सतर्कता समिति के सदस्यों एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ प्रखंड प्रमुख सरिता देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर प्रमुख सरिता देवी ने कहा कि जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की शिकायत है कि सहायक गोदाम प्रबंधक द्वारा प्रखंड मुख्यालय के खाद्यान्न गोदाम से अनुमानित […]

किस्को-लोहरदगा: प्रखंड कार्यालय किस्को में प्रखंड सतर्कता समिति के सदस्यों एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ प्रखंड प्रमुख सरिता देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर प्रमुख सरिता देवी ने कहा कि जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की शिकायत है कि सहायक गोदाम प्रबंधक द्वारा प्रखंड मुख्यालय के खाद्यान्न गोदाम से अनुमानित के आधार पर बिना माप तौल किये आपूर्ति करने का शिकायत प्राप्त होता है.

उन्होंने सहायक गोदाम प्रबंधक को कहा कि अपने कार्यशैली में सुधार लाया जाये व पुनः इसकी शिकायत प्राप्त न हो. साथ ही सभी दुकानदारों को अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विशालदीप खलखो ने निर्देश दिया कि सभी दुकानदार अपने दुकान का संचालन ससमय खोल कर एवं वैसे लाभुक/राशन कार्डधारी जिनका आधार कार्ड लिंक नहीं हो पाया है और ई पॉश मशीन से अंगूठा का निशान इंगित नहीं कर रहा है वैसे लाभुकों को अपवाद स्वरूप पंजी खोल कर राज्य सरकार के निदेश के आलोक में खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया. साथ ही वैसे लाभुक जो घर से बेघर है, गरीब, लाचार बेबस हैं, उन्हें खाद्यान्न मुहैया कराकर सूचित करने हेतु सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को निर्देश दिया गया.

गांव में छूटे हुए लाभुक जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के पात्रता रखते हैं जिनका लाभ उन्हें नहीं मिल रहा हो वैसे लाभुक को ध्यान में रख कर आधार कार्ड, बैंक खाता और मोबाईल नंबर प्राप्त करते हुए उसी गांव के प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन करा कर मूल प्रति अंचल कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ संदीप भगत, सीओ विशालदीप खलखो, ददन राम, सुरेश ठाकुर, युनूस खान, अंजू देवी, शहनाज बानो, सुनिता देवी, सुदर्शन प्रसाद, संतन प्रसाद, ज्ञान प्रसाद साहू, प्रमिला देवी, अब्दुल्लाह खान, लखन साहू, मगदली सुरीन, लतीफ अंसारी, मदन साहु, नुरेना बीबी, पंचम राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें