Advertisement
परंपरा को आगे बढ़ाना युवाओं की जिम्मेवारी
लोहरदगा : किस्को प्रखंड के चोरगाईं गांव में जतरा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव अभिनव सिद्धार्थ थे. मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजन समिति ने पारंपरिक तरीके से किया. मौके पर अभिनव सिद्धार्थ ने कहा कि जतरा के माध्यम से हमारी संस्कृति और परंपरा मजबूत होती है. जतरा […]
लोहरदगा : किस्को प्रखंड के चोरगाईं गांव में जतरा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव अभिनव सिद्धार्थ थे.
मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजन समिति ने पारंपरिक तरीके से किया. मौके पर अभिनव सिद्धार्थ ने कहा कि जतरा के माध्यम से हमारी संस्कृति और परंपरा मजबूत होती है. जतरा के माध्यम से लोगों का मिलना-जुलना होता है जिससे आपसी भाईचारगी और प्यार बढ़ता है. उन्होंने कहा कि पूर्वजों द्वारा जतरा का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया है कि सालों भर व्यक्ति कहीं रहे लेकिन जतरा के मौके पर अपने रिश्तेदारों से मिलने आये.
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जतरा की महत्ता कम होती दिखायी दे रही है. इससे लोगों का मिलना-जुलना कम होता जा रहा है. हमें जतरा को समृद्ध बना कर आपसी मेल-जोल काे बढ़ावा देना है.
जतरा ही ऐसा माध्यम है जिसमें दूर-दराज के रिश्तेदार भी पहुंचते हैं और एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं. पूर्वजों की दी हुई समृद्ध परंपरा को आगे ले जाना युवाओं की जिम्मेवारी है. जतरा में कई खोड़हा शामिल हुए जिनका मनोबल अभिनव सिद्धार्थ ने स्वयं नगाड़ा बजा कर बढ़ाया. मौके पर आयेाजन समिति के अनमोल भगत,सूरज उरांव, राजू उरांव, कृतिचंद उरांव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
कैरो-लोहरदगा.प्रखंड क्षेत्र के सढ़ाबे पंचायत के बक्सी पहाड़ की चोटी पर लगने वाला ऐतिहासिक बक्सी पहाड़ जतरा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस मौके पर अभिनव सिद्धार्थ ने कहा कि मेला जतरा हमारी पारंपरिक पहचान है. हमारी धरोहर है जिसे बचाये रखना हमारा कर्तव्य है. मेला जतरा से आपसी प्रेम व सौहार्द्र को बढ़ावा मिलता है.
लगभग एक हजार फीट की ऊंचाई पर लगने वाला जतरा क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है. इसमें क्षेत्र के सढ़ाबे, बक्सी, गोपालगंज, चाल्हो, एड़ादोन, डूमरटोली, टाटी, खरता आदि गांव के खोड़हा शामिल होकर अपनी कला व संस्कृति का प्रदर्शन करते हैं. इस जतरा में कैरो क्षेत्र के सभी गांव के छोटे-बड़े, बूढ़े, औरत पहाड़ पर चढ़ने का आनंद लेने के लिए जतरा जाते हैं. यह जतरा काफी प्रसिद्ध है.
इसके अलावा क्षेत्र में कहीं भी पहाड़ की ऊंचाई पर मेला जतरा नहीं लगता है. काफी ऊंचाई होने के बाद भी लोग पहाड़ पर चढ़ने का आनन्द लेते हैं. जतरा में लोगों ने जम कर खिलौने, मिठाई, श्रृंगार आदि की खरीदारी की.
जतरा में मुख्य अतिथि के रूप से झारखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिनव सिद्धार्थ शामिल होकर लोगों का उत्साह बढ़ाया. मौके पर मुखिया विजय कुमार एक्का, किशोर भगत, खलील अंसारी, अनिल उरांव, चिखू उरांव, धीरजू उरांव, राजेंद्र महतो, धुचु उरांव, लक्षु उरांव सहित काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement