भंडरा-लोहरदगा : हर-हर महादेव एवं जय श्री राम के नारों के साथ रुद्र चंडी महायज्ञ का शंखनाद किया गया. इस अवसर पर चट्टी एवं आसपास के लोगों द्वारा चट्टी नदी से जल लेकर कलश यात्रा निकाली गयी.
कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चट्टी नदी तक और फिर पूरे गांव का भ्रमण किया. कलश यात्रा में सभी वर्ग के महिला-पुरुष बच्चे शामिल हुए. यात्रा का नेतृत्व जगत गुरु वनांचल पीठाधिश्वर स्वामी दीन दयाल जी, ब्रह्मचारी गोस्वामी हुमन दास एवं उमेश्वर नाथ तिवारी ने किया.
कलश यात्रा में कामेश्वर तिवारी, भागवत साहू, जगतपाल साहू, राम अयोध्या तिवारी, गौतम तिवारी, राम कुमार साहू, शंभू प्रसाद गुप्ता, रामलगन साहू, डीएन साहू, सुमन कुमारी, ब्रजेश कुमार गुप्ता, अरूण गुप्ता, जयनंदन शाह, बंटी गुप्ता, रामजी साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.