Advertisement
दामोदर नद 90% प्रदूषण मुक्त
दामोदर महोत्सव पर सलगी में समारोह का आयोजन, मुख्यमंत्री ने कहा लोहरदगा : लोहरदगा में सीएम रघुवर दास ने रविवार को कहा कि प्रकृति और पर्यावरण को बचाने की जरूरत है. यह आम जनता के साथ मिल कर ही किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पेरिस जलवायु करार से अमेरिका हट गया. झारखंड भी […]
दामोदर महोत्सव पर सलगी में समारोह का आयोजन, मुख्यमंत्री ने कहा
लोहरदगा : लोहरदगा में सीएम रघुवर दास ने रविवार को कहा कि प्रकृति और पर्यावरण को बचाने की जरूरत है. यह आम जनता के साथ मिल कर ही किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पेरिस जलवायु करार से अमेरिका हट गया. झारखंड भी इसका विरोध करता है. मुख्यमंत्री रविवार को कुड़ू प्रखंड के सलगी में आयोजित दामोदर महोत्सव के मौके पर बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि आज दामोदर नद 90 प्रतिशत प्रदूषण मुक्त हो चुका है. इसके लिए सरयू राय और उनकी पूरी टीम को बधाई. उन्होंने कहा कि सलगी पंचायत को आदर्श पंचायत बनाया जायेगा और हर वर्ष चार जून को नदी संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जायेगा. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने भी लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोहरदगा में 30 करोड़ रुपये की योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया. कार्यक्रम में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति, भाजपा के नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.
दामोदर को प्रदूषणमुक्त बनाना था लक्ष्य : सरयू
इस मौके पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि दामोदर को प्रदूषण मुक्त बनाना उनका लक्ष्य था और आज दामोदर नद 90 प्रतिशत प्रदूषण मुक्त हो गया है. विश्व की सबसे प्रदूषित नदियों में दामोदर का नाम छठे नंबर पर था. इसके लिए 13 वर्षों से दामोदर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. गंगा दशहरा के मौके पर गंगा नदी का धरती पर अवतरण हुआ था. देवनद दामोदर में देवताओं का वास है. गंगा नदी धरती पर आने से पहले विष्णु स्वरूप देवनद दामोदर का चरणस्पर्श की थी. उन्होंने कहा कि हर इंसान का यह कर्तव्य है कि नदियों का संरक्षण करें.
बच्ची पढ़ाई के लिए 181 पर डायल करें, करेंगे मदद
मौके पर मुख्यमंत्री ने दिलीप साहू व अनिता साहू की पुत्री सृष्टि शक्ति रूपा को पढ़ाई के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्ची यदि पढ़ना चाहती है, तो चिंता न करें सिर्फ 181 पर डायल करें या फिर मेरे नाम पर पोस्टकार्ड भेज दें. शिक्षा की व्यवस्था मैं करूंगा.
नदियों को भी शुद्ध करने की करें पहल: राज्यपाल
गंगा दशहरा के मौके पर रविवार को रामगढ़ में दामोदर नद के तट पर आयोजित समारोह में शामिल राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि युग बदलता गया और हम अपनी पौराणिक तथ्यों को भूलते गये तथा नदियां दूषित होने लगीं. अब हमें नदियों में गंदगी को किसी भी रूप में फेंकने से रोकना होगा.
उन्होंने कहा कि नदियों को साफ करने की आवश्यकता नहीं वरन खुद के आदत में बदलाव लाने की जरूरत है. सरकार के साथ-साथ हमें भी नदियों को शुद्ध करने की पहल करनी होगी. कार्यक्रम में दामोदर को प्रदूषण मुक्त करने के आंदोलन की शुरुआत करनेवाले व झारखंड के मंत्री सरयू राय व उनकी टीम के कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement