Indian Railways News, Latehar News, बारियातु (अरशद आजमी): झारखंड के लातेहार जिले में टोरी शिवपुर रेलखंड स्थित फुलबसिया व बुकरु रेलवे स्टेशन के बीच आज शनिवार की सुबह एक मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई. इससे रेलवे को भारी नुकसान हुआ है. कड़ी मशक्कत के बाद चार दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इंजन के कई महत्वपूर्ण पार्ट्स जलकर राख हो गए हैं. घटना के बाद अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है. इसकी सूचना रेलवे के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.
जानकारी के अनुसार फुलबसिया रेलवे साइडिंग से कोयला लेकर मालगाड़ी टोरी जंक्शन जा रही थी. इसी क्रम में इंजन नम्बर 28131 में आग लग गई. जानकारी के बाद तत्काल रेलकर्मी एवं चालक दल के सदस्यों ने मालगाड़ी को रेलवे इंजन से अलग कर दिया. इसके बाद इसकी सूचना टोरी स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार एवं यातायात निरीक्षक शिवशंकर सिंह को दी.

तत्काल चतरा से एक, लातेहार से एक, एनटीपीसी टंडवा से एक एवं त्रिवेणी कंपनी फुलसु से एक दमकल वाहन घटनास्थल पर मंगवाया गया. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस संबंध मे टोरी यातायात निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि आज शनिवार की सुबह 8:15 बजे इंजन संख्या 28131 में पोल संख्या 29/41 के समीप अचानक धुआं निकलने की सूचना मिली. चालक दल के सदस्यों ने बखूबी अपना कार्य निभाया.
Posted By : Guru Swarup Mishra