बेतला नेशनल पार्क में बंद गाड़ियों पर लगा प्रतिबंध, केवल ओपन सफारी वाहन से होगा वन्यजीवों का दीदार

Betla National Park: बेतला नेशनल पार्क प्रबंधन की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. इसके अनुसार पार्क में अब पर्यटक केवल खुले वाहनों से ही वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे. पार्क में बंद वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है.

By Dipali Kumari | September 11, 2025 8:20 AM

Betla National Park | बेतला, संतोष कुमार: लातेहार और पलामू जिले में फैले बेतला नेशनल पार्क में अब पर्यटक केवल खुले वाहनों से ही वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे. पार्क में बंद वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. बरसात के बाद जब पार्क सैलानियों के लिए खुलेगा, तो यह बदलाव देखने को मिलेगा. इस संबंध में बेतला नेशनल पार्क की ओर से नोटिस जारी किया गया है.

पार्क में नहीं घुसेगी बंद गाड़ी

बेतला नेशनल पार्क की ओर से जारी नोटिस के अनुसार बंद वाहन जैसे कार, स्कॉर्पियो, एसयूवी, एमयूवी, बीएमडब्ल्यू, हुंडई और थार से पर्यटक अब पार्क की सैर नहीं कर सकेंगे. सैलानियों को अब किराये पर ओपेन वाहन लेने होंगे, तभी पार्क में जंगली जानवरों का दीदार कर सकेंगे. इधर बेतला नेशनल पार्क प्रबंधन के निर्देश के बाद पार्क के आसपास के गांव के लोग अपने वाहनों को मॉडिफाई करने में जुट गये हैं. वन विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में बंद गाड़ी को पार्क में घुसने नहीं दिया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बढ़ेगी पार्क की एंट्री फीस

ओपेन वाहन से सैलानी जंगल का दीदार करेंगे, लेकिन इसके बदले में उन्हें भारी भरकम इंट्री फीस भी चुकानी पड़ेगी. पहले जो लोग बंद वाहन से आते थे, वह मामूली इंट्री फीस देकर जंगल में प्रवेश कर जाते थे. लेकिन अब जो लोग अपने बंद वाहन को लेकर आयेंगे, उन्हें घूमने के लिए ओपेन वाहन किराये पर लेना होगा. जिस कारण उन्हें घूमना महंगा पड़ेगा. इस संबंध में अगले दो दिनों के बाद पीटीआर प्रबंधन के पदाधिकारी व स्थानीय लोगों के साथ बैठक होनी है. मालूम हो बेतला नेशनल पार्क फिलहाल बंद है. तीन महीने की नो इंट्री के बाद जब पार्क खुलता है, तो इसकी रौनक काफी बढ़ी हुई रहती है.

इसे भी पढ़ें

Nepal Protest: नेपाल में फंसे रांची के 12 लोग, हिंसक आंदोलन के बीच सभी होटल में कैद

देवघर की बिटिया कृतिका सुमन की अंतरराष्ट्रीय उड़ान, रूस की वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल एसेंबली के लिए हुईं चयनित

VIDEO: धनबाद के लोदना में बड़ा हादसा, जर्जर आवास गिरने से तीन की मौत, चार घायल

11 सितंबर को झारखंड के दक्षिण-पूर्वी भाग में भारी वर्षा की संभावना, आईएमडी का येलो अलर्ट