Advertisement
खुशहाली के लिए टाना भगतों ने पूजा-अर्चना की
चंदवा : शुक्रवार को डुमारो पंचायत के निंद्रा, बेलगड़ा, ढोंटी समेत अन्य गांव के दर्जनों टाना भगत चंदवा पहुंचे. इंदिरा गांधी चौक में एकजुट होकर लोगों ने पैदल यात्रा निकाली. पैदल यात्रा का नेतृत्व रंका टाना भगत कर रहे थे. इन लोगों ने चंदवा थाना परिसर पहुंच पारंपरिक रीति रिवाज के साथ थाना की पूजा […]
चंदवा : शुक्रवार को डुमारो पंचायत के निंद्रा, बेलगड़ा, ढोंटी समेत अन्य गांव के दर्जनों टाना भगत चंदवा पहुंचे. इंदिरा गांधी चौक में एकजुट होकर लोगों ने पैदल यात्रा निकाली. पैदल यात्रा का नेतृत्व रंका टाना भगत कर रहे थे.
इन लोगों ने चंदवा थाना परिसर पहुंच पारंपरिक रीति रिवाज के साथ थाना की पूजा की. इसके बाद प्रखंड कार्यालय में बीडीओ देवदत्त पाठक से मिले. टाना भगतों ने कार्यालय में घूम-घूम कर पूजा-पाठ किया. बीडीओ ने टाना भगत समुदाय को हर संभव सरकारी मदद देने की बात कही. इन लोगों ने बताया कि अमन-चैन के लिए यह कार्यक्रम किया गया है. ऐसा करने से प्रखंड में खुशहाली आती है.
लोगों ने बताया कि उनके पूर्वज ऐसा करते थे. मौके पर ईश्वर टाना भगत, बिरसा टाना भगत, शत्रुधन टाना भगत, शीला टाना भगत, साधु टाना भगत, रूपा टाना भगत, फुलदेव टाना भगत, राजकुमार टाना भगत, तेतरा टाना भगत, कुसिया टाना भगत, राम टाना भगत, उदय टाना भगत, प्रभु टाना भगत समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement