10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी बचाओ संकल्प के साथ साइकिल से मुंबई रवाना

चंदवा़ : बेटी बचाओ संकल्प के साथ रांची निवासी किशोर कुमार गाबा साइकिल से मुंबई के लिए निकले. मंगलवार सुबह वह इंदिरा गांधी चौक चंदवा पहुंचे. उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वह ऐसा कर रहे हैं. यात्रा के संबंध में कहा कि वह सोमवार 30 जनवरी को रांची […]

चंदवा़ : बेटी बचाओ संकल्प के साथ रांची निवासी किशोर कुमार गाबा साइकिल से मुंबई के लिए निकले. मंगलवार सुबह वह इंदिरा गांधी चौक चंदवा पहुंचे. उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वह ऐसा कर रहे हैं. यात्रा के संबंध में कहा कि वह सोमवार 30 जनवरी को रांची से मुंबई के लिये निकले हैं. चाहे कितनी भी मुसिबत आये वह मुंबई जरूर जायेंगे. उन्होंने बताया कि वह पहले भी साइकिल से मुंबई जा चुके हैं. पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अभिनेता आमिर खान से भी मिले हैं.
वे कहते हैं बेटी बचाओ के नाम पर सिर्फ भ्रूण हत्या की रोकथाम ही नहीं है. समाज में कई तरह से बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं. मां-बाप व अभिभावक बच्चों के पीछे दिन भर नहीं चल सकते. ऐसे में यह बदलाव लाना भी जरूरी है. अतित को याद करते हुए बताया कि उनकी खुद की बेटी के साथ 29 जुलाई 2011 को काफी जुल्म हुआ. एक तरफा प्यार में उनकी बेटी को चाकू मार दिया गया. अब भी रांची में मामला चल रहा है.
गवाही नहीं देने के लिए बार-बार धमकी भी दी जा रही है. वे कहते हैं कि जब जिया खान व प्रत्यूषा बनर्जी के परिजन न्याय के लिए परेशान हो सकते हैं तो आम आदमी की क्या औकात. उन्होंने लोगों से समाज में फैले ऐसी विकृत सोच को मिटाने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें