Advertisement
ग्रामीण व दुकानदार करते हैं रात्रि गश्त
व्यवस्था नाकाम . सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों ने खुद उठाया बीड़ा 60000 है बारियातू की आबादी, लेकिन एक भी थाना नहीं 07 साल पहले बना था प्रखंड सुमित कुमार चंदवा : सात साल पहले बालूमाथ प्रखंड से अलग हो कर बने बारियातू प्रखंड में रहनेवाले करीब 60 हजार लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. […]
व्यवस्था नाकाम . सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों ने खुद उठाया बीड़ा
60000 है बारियातू की आबादी, लेकिन एक भी थाना नहीं 07
साल पहले बना था प्रखंड
सुमित कुमार
चंदवा : सात साल पहले बालूमाथ प्रखंड से अलग हो कर बने बारियातू प्रखंड में रहनेवाले करीब 60 हजार लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. चोरों व अपराधियों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
यह प्रखंड अब भी बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत ही संचालित होता है. ऐसे में अपराध नियंत्रण पर सवालिया निशान लगना तय है. नौ सितंबर 2016 की रात चोरों ने प्रखंड में नौ दुकान के ताले तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद से यहां के लोगों में रोष है. आलम यह है कि आस-पास के ग्रामीण व दुकानदार रात्रि में गश्ती कर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए हैं.
बारियातू प्रखंड मुख्यालय से पूरब दिशा में अमरवाडीह पंचायत के बानालात, मनातु, अमवाखार गांव है. गांव का अंतिम छोर मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर है. पश्चिम दिशा में बालूभांग पंचायत का हेरनहोप्पा, डाकादिरी व इनदुआ गांव है. मुख्यालय से अंतिम गांव की दूरी करीब 28 किमी है. उत्तर दिशा में गोनिया पंचायत के नवाडीह गांव अंतिम छोर पर स्थित है.
मुख्यालय से इसकी दूरी करीब 12 किमी है. वहीं दक्षिण दिशा के अंतिम छोर में डाढ़ा पंचायत का पुकचू गांव है. इसकी मुख्यालय से दूरी करीब चार किमी है. ऐसे में अगर इन गांव में कोई घटना होती है, तो ससमय बालूमाथ थाना से पुलिस बल पहुंचना नामुमकिन है.
धड़ल्ले से हो रही है पोस्ते की खेती
बारियातू समेत चतरा जिला के सीमाने पर स्थित गांव व वन भूमि में काफी मात्रा में पोस्ते की खेती होती है. अगर बारियातू में पिकेट व थाना होता तो इस पर काफी अंकुश लगता. लेकिन लोग पुलिस की परवाह किये बगैर धड़ल्ले से पोस्ते की खेती कर रहे हैं.
सरकार को भेजा गया है प्रस्ताव : एसपी
पुलिस कप्तान अनूप बिरथरे ने कहा कि बारियातू में थाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है. जल्द ही यह सरकार के पास से स्वीकृत मिल जायेगी. इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. चोरी की घटना पर पुलिस की नजर है. जल्द ही चोर पकड़े जायेंगे. पेट्रोलिंग बढ़ायी जायेगी, जिससे चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी.
जल्द ही बारियातू में बनेगा थाना : विधायक
विधायक प्रकाश राम ने कहा कि एक ही रात नौ दुकान का ताला टूटना गंभीर बात है. मेन रोड में ऐसी घटना दुखद है. थाना का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है. जल्द ही बारियातू थाना बनेगा. भवन का शिलान्यास भी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement