Advertisement
डीसी ने हटाने का दिया निर्देश
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्या सुनी. ग्रामीणों द्वारा आवेदन देकर अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी कलीम अंसारी पर नकल निकालने के नाम पर पंद्रह सौ रुपये घूस लेने का आरोप लगाया. इस पर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते […]
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्या सुनी. ग्रामीणों द्वारा आवेदन देकर अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी कलीम अंसारी पर नकल निकालने के नाम पर पंद्रह सौ रुपये घूस लेने का आरोप लगाया.
इस पर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंचायती राज पदाधिकारी पदाधिकारी पुष्कर सिंह को बुला कर कर्मचारी कलीम अंसारी हटाने व विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि घूस लेना अपराध है. घूस लेनेवाले को नहीं बख्शा जायेगा. बरवाडीह प्रखंड के छोंछा ग्राम निवासी जगदीश साव ने आवेदन देकर 1988 ई में क्रय किये गये भूमि की दाखिल खारिज कराने की मांग की. इस पर उपायुक्त ने सीओ को दाखिल खारिज करने का निर्देश दिया.
सदर प्रखंड के धनकारा निवासी चतुरमुण राम ने पत्नी लीला देवी की मौत पर सहायता की गुहार लगायी. चतुरमुण राम ने उपायुक्त श्री गुप्ता को बताया कि मेरी पत्नी आंगनबाड़ी सहायिका थी, जिसकी मौत तीन माह पहले पेट दर्द के दौरान हो गयी थी. उपायुक्त श्री गुप्ता ने डीएसडब्ल्यूअो को जांच करने का निर्देश दिया.
चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत गार्ड सुरेंद्र उरांव, राम रंजन शर्मा व राजू ठाकुर ने आवेदन देकर बताया कि मुझे मार्च माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ. इस पर उपायुक्त ने श्री गुप्ता ने जल्द भुगतान दिलाने की बात कही. इसके अलावा जनता दरबार में राशन व पेंशन के लगभग एक दर्जन मामले आये. इन मामले के समाधान के लिए उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैलप्रभा कुजूर को निष्पादन करने का निर्देश दिये. मौके पर डीपीआरअो शिवनंदन बड़ाइक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement