लातेहार : चतरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में बालूमाथ उप प्रमुख राजेंद्र प्रसाद साहू ने अपनी दावेदारी पेश की है.लातेहार के होटल राज में आयोजित एक प्रेस वार्ता में श्री साहू ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर उन्हें अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया है. केंद्रीय नेताओं से हुई वार्ता सकारात्मक रही है.
साहू ने कहा कि उन्होंने हमेशा सामाजिक सरोकार के लिए संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि पूरा चतरा क्षेत्र खनिज संपदाओं से परिपूर्ण है, लेकिन यहां के लोग गरीब हैं. यहां के खनिजों का दोहन किया जाता रहा है, लेकिन यहां कल- कारखाना लगाने की बात कोई नहीं करता है.