22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुशासित व संयमित बनाता है योग

लातेहार : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिला स्टेडियम में आयोजित विशेष योग शिविर को संबोधित करते हुए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि योग हमें अनुशासित व संयमित बनाता है. आज पूरा विश्व योग की महत्ता को समझ रहा है. योग न सिर्फ हमारे तन बल्कि मन को भी स्वस्थ रखता है. […]

लातेहार : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिला स्टेडियम में आयोजित विशेष योग शिविर को संबोधित करते हुए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि योग हमें अनुशासित व संयमित बनाता है. आज पूरा विश्व योग की महत्ता को समझ रहा है. योग न सिर्फ हमारे तन बल्कि मन को भी स्वस्थ रखता है. उन्होंने योग को अपने जीवन में उतारने की अपील की. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कहा कि योग की महत्ता से इनकार नहीं किया जा सकता है. भारत की पहल पर आज पूरे विश्व में योग दिवस को एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है.
उप विकास आयुक्त शकील जब्बार व अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने योग को अपने जीवन में उतारने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज योग के माध्यम से पूरे विश्व में भारत की पहचान हो रही है.
विदेशों में भी लोग योग को महत्व दे रहे हैं. बीडीओ उत्तम प्रसाद ने कहा कि सिर्फ एक दिन योग करने से कुछ नहीं होगा, हमें योग को नियमित अपने जीवन में उतारना होगा. मौके पर अपर समाहर्ता अनिल कुमार, डीआरडीए निदेशक संजय भगत, आइडीटीए निदेशक सत्येंद्र तिवारी, सीओ ललन कुमार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष भारती, नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, प्रिंस गोडवीन कुजूर, विधि सह परामर्श पदाधिकारी मनोज सिंह के अलावा पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी लाल रणविजय नाथ शाहदेव, त्रिभुवन पांडेय, बलिराम सिंह, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, द्वारिका प्रसाद, रानी देवी, किरण देवी, बद्री प्रसाद, राकेश कुमार दुबे, मुकेश कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे.
छउ नृत्य रहा आकर्षक : जिला स्टेडियम में बुंडू से आये दुर्गा छऊ नृत्य मंडली ने शहीद बिरसा मुंडा की जीवनी का जीवंत मंचन किया और खूब वाह वाही लूटी.
स्कूली बच्चों की भीड़ रही : शिविर में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, मध्य विद्यालय आश्रम, बाजार व चंदनडीह, सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल के जवानों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें