Advertisement
कर्ज लेकर कूप बनाया, अब पैसे के लिए लगा रहा चक्कर
66 हजार रुपये कर्ज लिये और अपना खेत 25 हजार रुपये में बंधक रख दिया बारियातू : मनरेगा योजना में बगैर काम की निकासी व फरजीवाड़ा प्रखंड में आम बात हो गयी है. डाढ़ा पंचायत अंतर्गत बचरा निवासी जमुना प्रजापति कूप निर्माण के बाद बकाये राशि के लिए करीब छह माह से प्रखंड कार्यालय के […]
66 हजार रुपये कर्ज लिये और अपना खेत 25 हजार रुपये में बंधक रख दिया
बारियातू : मनरेगा योजना में बगैर काम की निकासी व फरजीवाड़ा प्रखंड में आम बात हो गयी है. डाढ़ा पंचायत अंतर्गत बचरा निवासी जमुना प्रजापति कूप निर्माण के बाद बकाये राशि के लिए करीब छह माह से प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगा रहा है. जमुना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में तीन लाख 53 हजार छह सौ रुपये की लागत से सिंचाई कूप निर्माण की स्वीकृति मिली थी.
इसके बाद उसने गांव की ही महिला मंडल से 66 हजार रुपये कर्ज लिया तथा खुद का खेत 25 हजार रुपये में बंधक रख दिया. इन रुपये से उसने किसी तरह कूप निर्माण पूरा कर लिया. बावजूद अब तक कूप निर्माण की राशि उसे नहीं मिली है. वह परेशान है. कर्ज का बोझ अलग से उसे खाये जा रहा है. बताते चलें कि जमुना की सिंचाई कूप (योजना संख्या 23/14-15) में तीन लाख 48 हजार की एमबी बुक कर ली गयी है.
इसमें एक लाख 58 हजार सात सौ रुपये का मटेरियल भाउचर पेमेंट में जमुना को महज 33 हजार रुपये ही दिये गये. वहीं मस्टर रॉल के भुगतान में री-एफटीओ 70 हजार नौ सौ 56 रुपये व पंचायत स्तरीय एफटीओ में 15 हजार पांच सौ रुपये के भुगतान के लिए प्रखंड कर्मियों द्वारा उसे बार-बार दौड़ाया जा रहा है.
जमुना प्रजापति ने विधायक प्रकाश राम से री-एफटीओ समेट सिचाई कूप की बकाये राशि भुगतान के लिए गुहार लगायी है. गौरतलब हो कि बारियातू प्रखंड में बगैर काम कराये सिंचाई कूप की राशि प्रखंड कर्मियों की मिलीभगत से निकाल ली गयी है. जांच हुई तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement