झारखंड बिजली वितरण निगम के जीएम एसीएल राय ने कहा
लातेहार : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक एसीएल राय ने कहा कि गुरुकुल के बच्चे किसी से भी कम नहीं हैं. अगर उन्हें संसाधन एवं बेहतर मार्गदर्शन मिले तो औरों से आगे निकल सकते हैं.
श्री राय राजहार इलाका स्थित गुरुकुल में ड्रेस एवं पठन सामग्री के वितरण समारोह के मौके पर बोल रहे थे. इस स्कूल में विषम परिस्थितियों में गुजर बसर करनेवाले बच्चों को पढ़ाया जाता है. उन्होंने लातेहार के तत्कालीन उपायुक्त राहुल कुमार पुरवार की इस परिकल्पना की प्रशंसा की जिनके व्यक्तिगत प्रयास से गुरुकुल की स्थापना की गयी थी.
श्री राय ने कहा कि गुरुकुल के संचालन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आये, इसके लिए सामूहिक पहल करने की दरकार है. उन्होंने कहा कि सरकारी प्रयास तो हो ही रहे हैं, अगर समाज के प्रबुद्ध एवं संपन्न लोग गुरुकुल के संचालन में आर्थिक सहयोग करें, तो यहां छात्रों को और भी कई सुविधाएं दी जा सकती है.
मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने गुरुकुल के संचालन में आ रही परेशानियों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि गुरुकुल के बच्चे काफी प्रतिभावान हैं और उन्हें प्रोत्साहन मिलना चाहिए. इस अवसर पर गांधी इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरि प्रसाद, बीएस डीएवी स्कूल के प्राचार्य पीके मिश्र, जय कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, विष्णुदेव गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे.
खराब ट्रांसफारमर बदला
श्री राय के निर्देश पर गांधी इंटर कॉलेज के पास खराब ट्रांसफारमर को बदला गया. ज्ञात हो कि ट्रांसफारमर नहीं रहने के कारण न सिर्फ राजहार के लोगों को परेशानी हो रही थी, बल्कि गांधी इंटर कॉलेज, बीएस डीएवी स्कूल, गुरुकुल, पिछड़ी जाति छात्र छात्रावास के विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.