20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया

पंचायत सेवक की पिटाई का मामला चंदवा : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की चंदवा इकाई के बैनर तले प्रखंड के सभी कर्मियों ने मंगलवार से प्रखंड परिसर में कार्य बहिष्कार कर दिया. वे चकला गांव में सोमवार को पंचायत सेवक अनेश्वर प्रसाद के साथ हुई मारपीट का विरोध कर रहे थे. कर्मी आरोपियों की […]

पंचायत सेवक की पिटाई का मामला
चंदवा : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की चंदवा इकाई के बैनर तले प्रखंड के सभी कर्मियों ने मंगलवार से प्रखंड परिसर में कार्य बहिष्कार कर दिया. वे चकला गांव में सोमवार को पंचायत सेवक अनेश्वर प्रसाद के साथ हुई मारपीट का विरोध कर रहे थे. कर्मी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
मंगलवार की सुबह प्रखंड के सभी पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक समेत अन्य कर्मी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. सामूहिक एकजुटता बनाये रखने के संकल्प के साथ कार्य बहिष्कार किया. लोगों ने इस संबंध में मांग पत्र बीडीओ देवानंद राम व प्रमुख नवाहिर उरांव को सौंपा है. इसमें कहा गया है कि मुखिया रंजीता एक्का व उप मुखिया प्रदीप कुमार पाठक की उपस्थिति में पंचायत सेवक पर हमला किया गया. दोषियों को गिरफ्तार कर मुखिया को पद से हटाया जाये. उचित कार्रवाई होने तक सभी कर्मी क्षेत्रीय कार्यों का बहिष्कार करेंगे. पत्र में क्षेत्रीय कर्मियों को सुरक्षा देने की मांग की गयी है.
मौके पर महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सिंह के अलावा जयराम राय, दिलीप सिंह, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, विनोद उरांव, अरविंद कुमार पांडेय, सत्येंद्र कुमार उरांव, युगल महतो, प्रकाश कुमार, जितेंद्र कुमार, विशाल प्रसाद, लीलाधर पासवान, जितेंद्र पाठक, कुमारी नमीता सिन्हा, दीपा कुमारी, विनय कुमार, बद्री प्रसाद, रामलखन यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें