– बद्रीप्रसाद –
– मुखिया व वार्ड पार्षद की पहल पर अंत्येष्टि के लिए तैयार हुए परिजन
– मामला अंधविश्वास में पड़ कर शव को बक्से में बंद कर रखने का
लातेहार : आखिरकार ग्रामीणों के दबाव में परिजनों ने अघनी देवी का अंतिम संस्कार मंगलवार की देर रात औरंगा नदी के लोइमेरंग घाट पर कर दिया. शव से उठ रही दरुगध के कारण ग्रामीण कई दिनों से आक्रोशित थे. लेकिन मृतका के परिजन ग्रामीणों की एक नहीं सुनने को तैयार थे.
बाद में मुखिया रामदयाल उरांव एवं वार्ड पार्षद हसमद अंसारी की पहल पर परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए. मुखिया एवं वार्ड सदस्य ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी. लेकिन सूचना मिलते ही वे सक्रिय हो गये. मृतका के परिजनों से शव का अंतिम संस्कार करने का आग्रह किया. उन्हें बताया कि अंधविश्वास के चक्कर में नहीं पड़ें.