लातेहार/पाटन : एसबीआइ पाटन शाखा के काउंटर क्लर्क विकास कुमार गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. गुरुवार की देर शाम विकास गुप्ता बुंडू स्थित अपने घर से पाटन जा रहे थे. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र जगलदगा ग्राम के पास एनएच पर स्थित डायवर्सन के पास अज्ञात हमलावरों ने बाइक लूट कर उन्हें गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल बैंककर्मी को रिम्स रांची ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
वहीं परिजनों ने छिनतई की घटना से इंकार किया है. परिजनों के अनुसार विकास की ड्यूटी त्रिस्तरीय चुनाव में लगी थी. इसी सिलसिले में वह अपने घर से पाटन आ रहा था. क्लर्क की हत्या क्यों की गयी, इसके कारण का पता नहीं चला है. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे का कहना है कि हर पहलू पर जांच-पड़ताल की जा रही है.
इधर, विकास गुप्ता की हत्या के विरोध में शुक्रवार को पाटन एसबीआइ शाखा के अलावा किशुनपुर, मेराल, सगुना, सतौआ, केल्हार के ग्राहक सेवा केंद्र भी बंद रहे. बैंककर्मियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मांग करने वालों में विनय प्रसाद, अमरेंद्र मेहता, रत्नेश कुमार,बाबूलाल आदि के नाम शामिल हैं.