Advertisement
चंदवा : युवक को गोली मारी, मौत
चंदवा : बुधवार की रात प्रखंड की डुमारो पंचायत अंतर्गत जतराटांड़ (ढोटी) निवासी सुरेंद्र मुंडा (35) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हत्यारा बाबूलाल तुरी घटना को अंजाम देकर भाग निकला. गुरुवार की सुबह परिजनों ने इसकी सूचना चंदवा थाना को दी. प्राथमिकी चंदवा थाना में […]
चंदवा : बुधवार की रात प्रखंड की डुमारो पंचायत अंतर्गत जतराटांड़ (ढोटी) निवासी सुरेंद्र मुंडा (35) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हत्यारा बाबूलाल तुरी घटना को अंजाम देकर भाग निकला.
गुरुवार की सुबह परिजनों ने इसकी सूचना चंदवा थाना को दी. प्राथमिकी चंदवा थाना में दर्ज कर ली गयी है. शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है.
मृतक की पत्नी विमला देवी के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें कहा गया है कि- बुधवार की दोपहर बाबूलाल तुरी ढोटी गांव पहुंचा. इसके बाद उसने देर शाम शनि मुंडा व मंगल मुंडा के साथ शराब पी. फिर उनको लेकर घर से बाहर निकला. वे लोग घर से निकल कर कुछ ही दूर गये थे कि दो गोली की आवाज हुई. हम पहुंचे, तब तक मौत हो चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement