चंदवा. प्रहलाद प्रसाद उर्फ लादू बाबू के आवास पर मंत्री सरयू राय, चतरा सांसद सुनील सिंह, विधायक हरिकृष्ण सिंह (मनिका) व उपायुक्त बाल मुकुंद झा पहुंचे. स्व. प्रसाद की धर्म पत्नी सह जिप उपाध्यक्ष अनिता देवी व परिजनों से मुलाकात की. जानकारी ली. शोक संवेदना व्यक्त की. परिजनों ने 10 दिन के बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं मिलने पर चिंता जतायी.
मामले की सीबीआइ जांच का आग्रह किया. मंत्री श्री राय ने कहा कि जकस अध्यक्ष की हत्या में गंभीर साजिश की बू आ रही है. साजिश के उदभेदन को लेकर श्री राय ने अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए मामले की सीबीआइ जांच कराने का आश्वासन दिया. सांसद श्री सिंह ने उनके परिजनों को उचित न्याय का भरोसा दिलाया. उपायुक्त श्री झा ने हत्याकांड का शीघ्र खुलासा होने की आशा जतायी. २