लातेहार : लातेहार महिला थाना प्रभारी एलबी राम को भी पाकेटमारों ने नहीं छोड़ा और सब्जी लेने के क्रम में उनकी जेब उड़ा ली. हालांकि श्री राम ने उसे तत्काल पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार श्री राम मंगलवारी साप्ताहिक हाट में सब्जी खरीद रहे थे, इसी क्रम में एक पाकेटमार उनके पास आया और अपने थैले से उनके जेब को आड़ कर दिया तथा जेब में हाथ डाल कर 4500 रुपये निकाल लिये. जब श्री राम सब्जी वाले को पैसा देने के लिए जेब में हाथ डाला तो पता चला कि उनकी जेब में पैसा नहीं है. श्री राम को तुरंत जेबमारी का अंदेशा हो गया और उन्होंने तत्काल अपने बगल में खड़े एक युवक को दबोच लिया.उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से 4500 रुपये बरामद हुए. उसने पाकेटमारी की बात स्वीकार ली.
श्री राम ने तत्काल पुलिस बुला कर उसे थाना ले आये. पाकेटमार ने अपना नाम शेखर महतो एवं पता मढ़जपुर थाना तेलफाड़ी (साहेबगंज) बताया. उसे लातेहार मंडल कारा भेज दिया गया है.