लातेहार : नगर पंचायत द्वारा बुकिंग के बावजूद वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए गत पांच दिन से टैंकर में पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जबकि लोग एक सप्ताह पहले निर्धारित 400 (छोटा टैंकर) एवं 600 (बड़ा टैंकर) रुपये जमा कर रसीद प्राप्त कर चुके हैं. सोमवार को तीन टैंकर पानी की बुकिंग नगर पंचायत के पास थी, लेकिन तीनों को पानी उपलब्ध नहीं कराया गया.
ऐसे में जिनके घर में शादी-विवाह है, उनके समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर एनएसी के एक कर्मी ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जलमीनार में पानी नहीं चढ़ने के कारण उन्हें पानी नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. यही कारण है कि बुकिंग के बावजूद लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है.
पानी 300 रुपये टैंकर : शहर के पुराना बस स्टैंड के समीप एक होटल व्यवसायी से लोगों को 300 रुपये प्रति टैंकर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. नगर पंचायत जब पानी देने में नाकाम साबित हुआ, तो लोगों ने वहां से टैंकर से पानी लिया.